Sourav Ganguly Car Accident: पाकिस्तान से मैच के पहले टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर, इस दिग्गज के काफिले का हुआ एक्सीडेंट

पाकिस्तान से मैच के पहले टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर, इस दिग्गज के काफिले का हुआ एक्सीडेंट
X
Sourav Ganguly Car Accident: चैम्पियन ट्रॉफी भारतीय टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान से है। उसके पहले टीम के लिए बुरी खबर है। पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की कार का एक्सीडेंट हो गया।

Sourav Ganguly Car Accident: चैम्पियन ट्रॉफी में भारतीय टीम की जबरदस्त शुरूआत हुई है। पहले मैच में बांग्लादेश को हरा दिया है। लेकिन पाकिस्तान से मैच के पहले टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का बीते दिन एक्सीडेंट हो गया। वो बर्धमान में एक इवेंट में शामिल होने जा रहे थे, तभी उनकी कार को एक तेज रफ़्तार लॉरी ने टक्कर मार दी। हादसा बीते दिन दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हुआ है।

कैसा है सौरभ गांगुली का हाल?

जानकारी के मुताबिक लॉरी से टक्कर होने पर उनके ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिए थे। जिसके बाद उनके काफिले की अन्य गाड़ियां भी आपस में टकरा गई। गनिमत रही कि दादा को इस एक्सीडेंट में कुछ नहीं हुआ और वो पूरी तरह ठीक हैं। एक्सीडेंट होने के बाद में गांगुली ने 10 मिनट रोड अपने काफिले को रोके रखा और फिर वो बर्धमान यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक बार फिर से निकल पड़े। जानकारी के मुताबिक़ जिस वक्त ये हादसा हुआ वहां तेज बारिश हो रही थी और रोड़ गीली थी।

कैसा रहा दादा का करियर

भारतीय टीम में दादा के नाम से पुकारे जाने वाले सौरव गांगुली ने भारत के लिए 311 वनडे मैच खेले हैं और 40.73 की औसत से 11363 रन बनाए हैं। यही नहीं गांगुली ने वनडे में 22 शतक और 72 अर्धशतक जड़े हैं। वनडे में दादा का सर्वोच्च स्कोर 183 रन रहा। गांगुली ने 113 टेस्ट मैचों में 42.18 की औसत से 7212 रन बनाए हैं। टेस्ट मैच में उनके नाम 16 शतक और 35 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक हैं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 239 रन रहा।

Tags

Next Story