ThinkInk कंटेंट चैलेंज: अपनी क्रिएटिव राइटिंग से जीतें नकद इनाम, साथ ही पाएं स्वदेश के साथ काम करने का सुनहरा अवसर…

अगर आपको लिखना पसंद है और आप अपने शब्दों से लोगों को सोचने पर मजबूर कर सकते हैं, तो अब वक्त आ गया है खुद को साबित करने का!
Swadesh Digital आपके लिए लेकर आया है “ThinkInk कंटेंट चैलेंज” – एक ऐसा मंच, जहां आपकी प्रतिभा न सिर्फ पहचानी जाएगी, बल्कि आपको मिल सकता है शानदार नकद इनाम भी।
“ThinkInk कंटेंट चैलेंज” एक Paid Writing Competition है, जिसमें आपके पास अपनी क्रिएटिव राइटिंग से पहचान बनाने और बेहतरीन नकद पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर है।
प्रतियोगिता की मुख्य जानकारी
अगर आप कॉलेज स्टूडेंट, युवा लेखक या फ्रीलांस राइटर हैं और आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच है, तो आप इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।
इनाम और पुरस्कार
ThinkInk कंटेंट चैलेंज के टॉप 3 विजेताओं को मिलेंगे शानदार नकद पुरस्कार:
🥇 पहला पुरस्कार – ₹5,100/-
🥈 दूसरा पुरस्कार – ₹2,100/-
🥉 तीसरा पुरस्कार – ₹1,100/-
इसके अलावा, अगले 7 बेहतरीन लेखकों को विशेष सम्मान और प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इन लेखकों के लेख स्वदेश डिजिटल की वेबसाइट पर उनके नाम के साथ प्रकाशित किए जाएंगे, जिससे आपके काम को पहचान और सराहना दोनों मिलेगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने के नियम व शर्तें
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्रिएटिव और Original Article भेजना होगा।
आर्टिकल की भाषा – हिन्दी (शुद्ध और सरल भाषा का प्रयोग करें)
आर्टिकल की शब्द सीमा - 1000 से 1200 शब्द
आर्टिकल किसी भी प्रकार की कॉपीराइट उल्लंघन या नकल का शिकार नहीं होना चाहिए।
विषय (Topics)
पढ़ाई के लिए विदेश जाना क्यों पसंद करते हैं भारतीय छात्र? क्या विदेश में पढ़ाई करना आसान है या एक भ्रम? विदेश में पढ़ाई करने के फायदे और चुनौतियां।
नोट: (आर्टिकल रिसर्च के अनुसार होना चाहिए, जिसमें यह जानकारी भी हो कि कितने भारतीय छात्र हर साल विदेश में पढ़ाई के लिए जाते हैं? साथ ही कुछ ऐसे छात्रों के बयान भी शामिल हों जो बाहर पढ़ाई करने गए हैं।)
कहां भेजें?
आप अपने लेख को Word File/PDF फॉर्मेट में सेव करें और नीचे दी गई ईमेल आईडी पर भेजें:
📧 Email ID: thinkinkswadesh@gmail.com
मोबाइल न. - +91 87568 75685
Subject Line: ThinkInk Contest Entry
ईमेल में अपना नाम, उम्र, शहर, संपर्क नंबर जरूर लिखें एवं अपने आधार कार्ड का कॉपी भी भेंजे।
अंतिम तिथि: 15 अप्रैल 2025
अपनी सोच को शब्दों में ढालिए!
यह प्रतियोगिता सिर्फ इनाम जीतने का मौका ही नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के राइटर्स को एक नया मंच देने की पहल है। विजेताओं के नाम स्वदेश डिजिटल की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रकाशित किए जाएंगे।
तो देर मत कीजिए! अपनी सोच को पंख दीजिए और ThinkInk कंटेंट चैलेंज में भाग लीजिए।