Toronto Plane Crash: फिर प्लेन हादसा... कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस पलटा

फिर प्लेन हादसा... कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस पलटा
X
टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक विमान मिनियापोलिस से टोरंटो आ रहा था।

Toronto Plane Crash: दुनिया भर में प्लेन हादसों की तादाद बढ़ती जा रही है। कनाडा के टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक और विमान हादसा हो गया। गनिमत रही इस हादसे में किसी की जान नहीं गई लेकिन 17 लोग घायल हैं। जिनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के समय विमान में करीब 80 यात्री सफर कर रहे थे। घायलों को अलग -अलग अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है।

15 साल पुराना था विमान

टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक विमान मिनियापोलिस से टोरंटो आ रहा था लेकिन लैंडिंग के समय रनवे पर ही पलट गया। हादसे का शिकार हुआ विमान मित्सुबिशी CRI900 था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर N932X1 है।

हादसा क्यों हुआ?

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, यह हादसा क्यों और कैसे हुआ इस बात की जानकारी अभी तक नहीं लगी है। डेल्टा एयरलाइंस का कहना है कि विमान हादसे के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

हादसे के समय यात्रियों की हालत...

हादसे के वक्त सभी यात्री बहुत डरे हुए थे। सोशल मीडिया में एक महिला ने इस हादसे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'मेरा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और मैं उल्टा हो गई।'

इसके पहले अमेरिका में हुआ था बड़ा हादसा

आपको बता दे 30 जनवरी 2025 को भी एक बड़ा विमान हादसा हुआ था। यह हादसा अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी के पास हुआ था। जिसमें अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान की हवा में ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से हुई टक्कर हो गई थी। जिसमें सभी 60 यात्रियों की मौत हो गई है।

Tags

Next Story