महाकुम्भ क्षेत्र में ट्रकों की बैरिकेडिंग: प्रयागराज आने वाले सभी रास्तों पर ट्रकों को खड़ा कर रोका ट्रैफिक, 50 किलोमीटर तक लगा जाम…
![प्रयागराज आने वाले सभी रास्तों पर ट्रकों को खड़ा कर रोका ट्रैफिक, 50 किलोमीटर तक लगा जाम… प्रयागराज आने वाले सभी रास्तों पर ट्रकों को खड़ा कर रोका ट्रैफिक, 50 किलोमीटर तक लगा जाम…](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/09/1470818-mahakumbh-traffic.webp)
प्रयागराज। महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने शहर भर में रविवार दोपहर के बाद से ही जबरदस्त बैरिकेडिंग कर दी है। मुख्य सड़कों पर ट्रक खड़े कर यातायात अवरुद्ध कर दिया गया है। यातायात जाम की स्थिति 50 किलोमीटर पहले से बनी हुई है, जिससे श्रद्धालुओं को बहुत कठिनाई हो रही है। मेला क्षेत्र की ओर श्रद्धालुओं के बढ़ते हुए जनसैलाब को देख पुलिस-प्रशासन ने प्रयागराज सिटी में चारों तरफ जबरदस्त बैरिकेडिंग कर रखी है। मध्य प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को सतना में ही रुकना पड़ रहा है।
जगह-जगह बैरिकेड्स लगाने से अब शहर में इनकी संख्या कम पड़ गई है, तो पुलिस-प्रशासन ने जबरदस्त तरीका पहनाया है। यहां ट्रांसपोर्ट से जुड़ी ट्रकों को खड़ा कर दिया गया है। संगम की ओर जाने वाली सबसे प्रमुख सड़क पर बैरिकेडिंग लगाया है, उसके आगे लगभग 2 किलोमीटर तक सड़क बिल्कुल खाली है। श्रद्धालु इसका विरोध न करे इसके लिए भारी भरकम ट्रैकों को खड़ा कर दिया है।
आगे का मार्ग नहीं दिखता तो मजबूरी में श्रद्धालुओं को इसी संकरे मार्ग से गुजरना पड़ रहा है। इस सड़क के सारे ट्रैफिक को कंपनी बाग से आगे जीटी रोड पर मिला दिया है, जिसकी वजह से दो प्रमुख सड़कों का ट्रैफिक आपस में टकरा रहा है। इसकी वजह से वनवे का प्लान हर चौराहे पर फेल है।
वनवे का प्लान बना चुनौती, कदम-कदम पर श्रद्धालुओं की परीक्षा : यातायात का वनवे प्लान बड़ी चुनौती बन गई है, इससे कदम-कदम पर श्रद्धालुओं को धैर्य की परीक्षा से गुजरना पड़ रहा है। प्रयागराज शहर की ओर आने वाले चारों तरफ के हाईवे पर पिछले 3 दिन से लगातार ट्रैफिक जाम है। शहर के बाहर बनाए गए डायवर्सन बैरियर और प्रयागराज सिटी के अंदर जगह-जगह बैरिकेड्स पर पुलिस बल तैनात है। शहर के चौराहों की लाइट ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त है।
बहुत से लोग गलत दिशा से भी वाहन लेकर घुस आते हैं। इसका असर यह है कि सारा ट्रैफिक उस स्थान पर आकर टकरा रहा है, जहां बैरिकेड लगे हैं। वहां पहुंचने के बाद वाहन स्वामियों को बताया जाता है कि इसके आगे नहीं जाना है, लेकिन कहां जाना है, इसके लिए कोई मार्ग नहीं दिया जाता, ऐसे में वाहन उसी स्थान पर खड़े रहते हैं। उन्हें वापस जाने का मार्ग मिल रहा है और न बगल के होने का कोई अन्य रास्ता।
रेंगने को मजबूर हुए श्रद्धालुओं के वाहन : बता दें कि कानपुर, कौशांबी, लखनऊ, फैजाबाद, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, रीवा से प्रयागराज शहर की ओर आने वाले प्रमुख मार्ग पर शहर शुरू होने से 30 से 50 किलोमीटर पहले से ही जाम लगा हुआ है। वाहन धीरे-धीरे रेंग कर चल रहे हैं। महाकुंभ क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़कों पर हजारों की संख्या में पैदल श्रद्धालु 25 से 30 किलोमीटर पैदल चलकर भी गंगा मैया का जयकारा लगाते हुए संगम की ओर बढ़ रहे हैं। आस्था सारी मुसीबत पर भारी है, पर जिम्मेदार प्रशासनिक अमला उन्हें रोकने डाइवर्ट करने में पूरी ताकत झोंक रहा है।