Delhi: दिल्ली में आज से सुनाई देगी विक्रमादित्य की गौरव गाथा, उपराष्ट्रपति आज करेंगे शुभारंभ, मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

दिल्ली में आज से सुनाई देगी विक्रमादित्य की गौरव गाथा, उपराष्ट्रपति आज करेंगे शुभारंभ, मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद
X

नई दिल्ली: महान सम्राट विक्रमादित्य की गौरव गाथा का वर्णन दिल्ली के लालकिले से सुनाई देगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज शनिवार शाम 7 बजे विक्रमोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत मप्र सरकार के मंत्री एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। 3 दिन तक चलने वाले महोत्सव का लाइव प्रसारण होगा। इससे पूर्व शुक्रवार शाम को यहां दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सम्राट विक्रमादित्य का पात्र निभाने वाले कलाकार विक्रम सिंह चौहान की आरती उतारी, तिलक लगाया और माला पहना कर उनका स्वागत किया।

उन्होंने ने सम्राट विक्रमादित्य को रथ पर बिठा कर फतेहपुरी, चांदनी चौक से लाल किले तक भव्य शोभा यात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा में घोड़ों और ऊंट पर सवार सम्राट विक्रमादित्य के नवरत्न, सैनिक और नृत्यदल ने भाग लिया। दिल्लीवासियों ने जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया और सम्राट विक्रमादित्य पर पुष्प वर्षा की।

उल्लेखनीय है कि महानाट्य में विक्रमादित्य के जन्म से लेकर सम्राट बनने तक की सभी गाथाएं अंकित की गई हैं। सम्राट विक्रमादित्य के विराट स्वरूप को प्रस्तुत करने के लिए कलाकारों का विशाल दल लगभग 125 कलाकारों और 50 अन्य सहयोगियों के माध्यम से इसे प्रस्तुत किया जायेगा।

मप्र की विरासत की होगी ब्रांडिंग

मप्र की सांस्कृतिक विरासत, धरोहरों, कला-कौशल और पर्यटन को वैश्विक पटल पर प्रमुखता से प्रदर्शित करने का यह प्रमुख मंच हैं। पर्यटन विभाग की प्रमुख पहल, नवाचारों और पर्यटन सर्किट की जानकारी दी जाएगी। तकनीक की सहायता से नागरिकों को ऐतिहासिक कथाओं को जानने का अवसर भी प्राप्त होगा। बाबा महाकाल का होलोग्राफिक भी प्रदर्शित किया जाएगा। मप्र की हस्तकला व कौशल को मंच प्रदान किया जाएगा, जिसमें हस्त शिल्पकार गोंड कला, बाग प्रिंट, टेराकोटा शिल्प, खजूर पत्ती शिल्प, पारंपरिक शिल्प और पेपर मैशी कला व चित्रकला के साथ अन्य उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।

विरासत, संस्कृति और परंपरा से जुड़ने का अवसर है सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य : मुख्यमंत्री गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य भारतवर्ष के यशस्वी शासक थे, जिनका प्रेरणादायक जीवन आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करता रहेगा। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित महानाट्य का मंचन दिल्ली में किया जा रहा है, जो हर्ष और सौभाग्य का विषय है। उन्होंने कहा कि इस महानाट्य के माध्यम से दिल्लीवासियों को अपनी विरासत, संस्कृति और परंपरा से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि 'एक भारत, श्रेष्ठ भारतÓ की अवधारणा पर इतने बड़े आयोजन का उन्हें स्वागत अध्यक्ष बनाया गया है।

Tags

Next Story