Maharashtra News: महाराष्ट्र चुनाव से पहले BJP को झटका, MNS में शामिल हुईं तृप्ति सावंत, बांद्रा से जीशान सिद्दीकी को देंगी टक्कर
Trupti Sawant joins MNS Party
Trupti Sawant joins MNS Party : पुणे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी की पूर्व विधायक तृप्ति सावंत ने मंगलवार को राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ज्वाइन कर ली है। पार्टी ने तृप्ति को बांद्रा पूर्व से उम्मीदवार घोषित किया है। तृप्ति जीशान सिद्दीकी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। वहीं इस सीट पर शिवसेना (UBT) से वरुण सरदेसाई चुनावी मैदान में हैं।
कौन हैं तृप्ति सावंत?
तृप्ति सावंत दिवंगत प्रकाश सावंत की पत्नी हैं, जो दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के करीबी माने जाते थे। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में तीन बार पार्षद रहे स्वर्गीय सावंत ने 2009 और 2014 में बांद्रा ईस्ट से महाराष्ट्र विधानसभा सीट जीती थी। हालांकि 2015 में उनके निधन के बाद तृप्ति को उद्धव ठाकरे ने टिकट दिया था। उपचुनावों में तृप्ति ने सीनियर नेता नारायण राणे को हराया था, जो उस समय कांग्रेस में थे। राणे ने मुंबई से सीट से चुनाव लड़ा था, क्योंकि वे 2014 में सिंधुदुर्ग के कुडाल से चुनाव हार गए थे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 23 नवंबर को आयेंगे नतीजे
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा l सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा और इस चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा l इसी दिन झारखंड विधानसभा चुनाव का भी परिणाम घोषित किया जाएगा l साथ ही जिन राज्यों में उप चुनाव हो रहा है उसका परिणाम भी उसी दिन घोषित किया जाएगा l