Hockey Players Wedding: हॉकी के दो सितारे बने जीवनसाथी, मॉडल टाउन गुरुद्वारे में लिए सात फेरे,VIDEO

Two hockey stars became life partners: हॉकी के दो सितारे अब जीवन के नए सफर पर निकल पड़े हैं। जालंधर के ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी मनदीप सिंह और भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर उदिता कौर ने शादी रचा ली है। दोनों ने जालंधर के मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में सादगी और परंपरा के साथ सात फेरे लिए, जहां परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में इस खास पल को यादगार बनाया गया।
शादी के इस खास मौके पर भारतीय हॉकी टीम के जनरल सेक्रेटरी भोला सिंह समेत पूरी टीम भी शामिल हुई। समारोह में दोनों परिवारों और रिश्तेदारों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला। मनदीप की मां ने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके लिए बेहद खास और खुशी का दिन है। उन्होंने कहा कि वह उदिता को बहू नहीं, बल्कि अपनी बेटी की तरह स्नेह और प्यार देंगी।
वहीं, मीडिया से बातचीत में उदिता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम दोनों भारतीय हॉकी टीम की ओर से खेलते हैं। हमारी पहली मुलाकात 2018 में एशियन गेम्स के दौरान हुई थी। तभी से हमारी दोस्ती की शुरुआत हुई, जो समय के साथ और गहरी होती चली गई। आज वह दोस्ती एक खूबसूरत रिश्ते में बदल गई है और हम दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं।
डीएसपी मनदीप और स्टार डिफेंडर उदिता बने जीवनसाथी
मनदीप सिंह को भारतीय हॉकी टीम की 'गोल मशीन' कहा जाता है। अपने शानदार खेल के साथ-साथ वह वर्तमान में पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, उनकी जीवनसंगिनी उदिता कौर न सिर्फ एक बेहतरीन डिफेंडर हैं, बल्कि महिला हॉकी लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। इसके अलावा उदिता का एक और खास पक्ष यह है कि वह मॉडलिंग की दुनिया में भी सक्रिय हैं, जहां उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है।