- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- उज्जैन
उज्जैन : मजदूरों से भरी जीप और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 8 घायल
X
By - स्वदेश डेस्क |26 Sept 2020 12:16 PM IST
Reading Time: उज्जैन। नरवर थाना क्षेत्र के दताना मताना में मजदूरों से भरी एक जीप और एक ट्रॉले की टक्कर हो गई। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई एवं 8 लोग घायल हो गए हैं।आठों घायलों को उज्जैन जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है की सभी मजदूर जो तूफान में सवार थे, कटनी के रहने वाले हैं और मजदूरी के लिए नीमच जा रहे थे। सुबह के समय हाइवे पर अचानक से ट्रक और जीप में टक्कर हो गई।एक घायल ने बताया कि ट्राले का ड्राइवर और क्लीनर हादसे के बाद से फरार हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
Next Story