उज्जैन में बिना मास्क घूम रहे लोगों पर कार्यवाही, 1216 लोगों को भेजा जेल

उज्जैन में बिना मास्क घूम रहे लोगों पर कार्यवाही, 1216 लोगों को भेजा जेल
X

उज्जैन। प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोरोना की दर दोबारा से बढ़ने लगी है। जिसके चलते सरकार ने सभी जिलाधिकारियों से मास्क को लेकर सख्ती बरतने एवं कोरोना नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए है। जिसके बाद उज्जैन में प्रशासन ने बिना मास्क घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रिकॉर्ड 1216 व्यक्तियों को जेल भेजा।

जिले में पिछले 24 घंटों में 21 नए मरीज सामने आये है। जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 हजार से अधिक हो गई है। शहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया। जिसके तहत बिना मास्क घूमते पाए जाने पर 1216 लोगों को जेल भेजा गया। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर कोरोना स्क्वाड द्वारा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के विरुद्ध शहर के सभी थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को सर्वाधिक 1216 लोगों को मास्क नहीं पहनने के कारण जेल भेज दिया गया। यही नहीं 161 उल्लंघनकर्ताओं पर स्पॉट फाइन भी लगाया गया और कुल 16100 रुपये की वसूली की गई।



Tags

Next Story