- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- उज्जैन
खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे ने किये उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन
वेब डेस्क। भारतीय टेलीविजन व हिंदी धारावाहिकों में काम करने वाली जानी मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे अपनी एक्टिंग के लिए काफी मशहूर हैं। वे चर्चित शो 'नागिन 5' में मीरा शर्मा व 'ये हैं चाहतें' में महिमा श्रीनिवासन के किरदार में नजर आ चुकी हैं। आज मंगलवार को उन्होंने अपने परिवार सहित उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किये। उनके साथ पिता रवि खरे, माँ शुभ्रा खरे व छोटी बहन प्रतिष्ठा खरे और अन्य परिवारीजन मौजूद रहे।
आपको बता दें कि ऐश्वर्या मुख्य रूप से भोपाल की रहने वाली हैं, उनकी प्रारंभिक शिक्षा भोपाल में ही पूरी हुई है। स्नातक की पढ़ाई करने के लिए वे मुंबई चली गईं। ऐश्वर्या के टेलीविजन करियर की शुरुआत साल 2014 में निर्देशक लाल विजय शाहदेव के शो "ये शादी है या सौदा" से हुई थी।
इसके बाद वे लाइफ ओके के सीरियल "जाने क्या होगा रामा रे", जी टीवी के शो "विषकन्या एक अनोखी प्रेम कहानी" और बाद में राजनितिक नाटक "साम दाम दंड भेद" में मुख्य भूमिका में नजर आयीं। उनकी लोकप्रियता साल 2021 में आये जी टीवी के सीरियल "भाग्य लक्ष्मी" से बढ़ी। वर्तमान समय में भी वे इसी सीरियल में काम कर रही हैं। जिसमें वे लक्ष्मी ओबेरॉय का किरदार निभा रहीं हैं।