उज्जैन: झाड़ियों में मिला 11वीं के छात्र का शव, गले में रस्सी और मुंह में ठूंसा था कपड़ा

झाड़ियों में मिला 11वीं के छात्र का शव, गले में रस्सी और मुंह में ठूंसा था कपड़ा
X

MP News: उज्जैन के केंद्रीय विद्यालय के 11वीं कक्षा के एक छात्र का शव झाड़ियों में संदिग्ध अवस्था में मिला। उसके गले में रस्सी बंधी थी और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। पास में ही उसका स्कूल बैग पड़ा मिला। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी है।

एडिशनल एसपी नितेश भार्गव के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे सूचना मिली कि उज्जैन के मक्सी रोड स्थित पाड्याखेड़ी इलाके में नाले के पास झाड़ियों में एक शव पड़ा है। जांच में मृतक की पहचान राज एन्क्लेव निवासी 18 वर्षीय नैतिक पाल के रूप में हुई जो पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 11वीं का छात्र था।

फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने शुरू की जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया ताकि सुराग जुटाए जा सकें।शव के पास मिले बैग से आईडी कार्ड बरामद हुआ जिससे मृतक की पहचान नैतिक पाल (18) के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार उसके गले में मोटी रस्सी बंधी थी और मुंह में रुमाल ठूंसा हुआ था। पास में ही स्कूल बैग और पानी की बोतल पड़ी थी। आईडी कार्ड में पिता का नाम प्रकाश पाल और मां का नाम दिव्या पाल दर्ज था।

दोस्त को स्कूल छोड़कर खुद स्कूल नहीं पहुंचा

जांच में सामने आया कि नैतिक शुक्रवार सुबह एक्टिवा से अपने दोस्त के साथ स्कूल के लिए निकला था। उसने दोस्त को स्कूल छोड़ दिया लेकिन खुद वहां नहीं गया। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह स्कूल क्यों नहीं पहुंचा और किसके बुलाने पर झाड़ियों तक गया।

पिछले साल फेल हुआ था, दो दिन से स्कूल भी नहीं जा रहा था

नैतिक के पिता आरटीओ एजेंट हैं और मां एक मॉल में काम करती हैं। वह उनका इकलौता बेटा था। परिवार ने बताया कि नैतिक पढ़ाई में कमजोर था और पिछले साल फेल हो गया था। वह अक्सर दोस्तों से अपनी पढ़ाई की परेशानी साझा करता था। बीते दो दिनों से वह स्कूल नहीं जा रहा था। हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे पुलिस मामले को हत्या या आत्महत्या के नजरिए से जांच रही है।

Tags

Next Story