- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- उज्जैन
MP Board Paper Leak: एमपी 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड एग्जाम के पेपर लीक, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर छात्रों को मिलीं जानकारियां.....
MP NEWS : उज्जैन में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की कक्षा 10वीं और 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षाओं के सभी पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं। छात्रों के पास ये पेपर कुछ दो दिन पहले तो कुछ एक दिन पहले ही पहुंच गए थे। इसके बाद ये पेपर इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल गए हैं।
छात्र ने बताया, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर आए थे पेपर
शहर के एक 12वीं कक्षा के छात्र ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि 16 जनवरी को उसका पहला पेपर था। एग्जाम देने के बाद जब वह बाहर निकला, तो स्कूल में दोस्तों ने बताया कि पेपर एक दिन पहले ही टेलीग्राम पर लीक हो चुका था।
इसके बाद उसे भी टेलीग्राम की लिंक के जरिए पेपर की जानकारी मिल गई। छात्र के अनुसार, 17 जनवरी को हिंदी का पेपर और 20 जनवरी को गणित का पेपर भी लीक हो गए थे। ये सभी पेपर टेलीग्राम और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किए गए थे।
परीक्षा से पहले ही छात्रों के मोबाइल तक पहुंचे पेपर
21 जनवरी को 12वीं कक्षा का बायोलॉजी पेपर था, लेकिन वह परीक्षा से दो घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर लीक हो गया। एक मीडिया संस्थान ने जब जांच के लिए कुछ सरकारी स्कूलों का दौरा किया, तो 11 बजे पेपर बच्चों को बांटे जाने के बाद, उन्होंने पेपर का मिलान किया, और वह हूबहू वही पेपर था जो सोशल मीडिया पर लीक हुआ था।
सोमवार को अंग्रेजी का पेपर 11 बजे शुरू हुआ, लेकिन वह परीक्षा से 6 घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर पूरी तरह से उपलब्ध था। हैरानी की बात तब सामने आई जब मंगलवार को होने वाला गणित का पेपर भी 21 घंटे पहले ही छात्रों को मिल गया।
जब पेपर लीक मामले की जांच की गई, तो सामने आया कि यह पेपर "Munna Bhai yt", "Mp bord official", "Sdlclasses", "Mp bord secondaryhighereducation" और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए गए थे। कुछ साइट्स पर पेपर के साथ-साथ उसके समाधान भी पोस्ट किए गए थे। पूरे मामले पर टिप्पणी करते हुए डीओ आनंद शर्मा ने कहा कि पेपर लीक की जानकारी मिली है और इसकी गहन जांच की जाएगी।
प्रिंसिपल के पास था लॉगिन पासवर्ड
मध्य प्रदेश बोर्ड के विमर्श पोर्टल पर 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के पेपर एक दिन पहले अपलोड किए जाते हैं। ये पेपर सभी परीक्षा केंद्रों के प्रिंसिपल को भेजे जाते हैं, और इसका लॉगिन आईडी केवल प्रिंसिपल के पास होता है। प्रिंसिपल इस लॉगिन का उपयोग करके पेपर खोलते हैं और उसकी फोटो कॉपी करवा कर पेपर के दिन छात्रों को बांट देते हैं।