- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- उज्जैन
राष्ट्रपति कल करेंगे महाकाल के दर्शन, आम श्रद्धालुओं को 9 बजे से नहीं मिलेगा प्रवेश
उज्जैन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को उज्जैन आएंगे। वे यहां महाकाल दर्शन कर अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। महाकाल मंदिर में रविवार सुबह 9 बजे से आम भक्तों का प्रवेश बंद हो जाएगा। बतौर सुरक्षा राष्ट्रपति की कार सीधे जूना महाकाल मंदिर के समीप तक आएगी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर उनके महाकाल मंदिर एवं कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने का मार्ग सजावट होकर आकर्षक हो गया है। सड़कों पर भी पेंच वर्क होने के बाद डामर एक सतह लगा दी गई है। वीआईपी मार्ग पर बने स्पीड ब्रेकर्स को सामान्य सड़क में बदल दिया गया है। यहां तक कि हेलीपेड पर बतौर सुरक्षा यूकेलिप्टस के पैड़ काटे जा चुके हैं। ताकि कोई अनहोनी या आपदा न हो जाए।
कलेक्टर आशीष सिंह एवं एसपी सत्येंद्र शुक्ल के अनुसार शहरभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। थानावार नगर सुरक्षा समितियों की बैठकें हो चुकी है। मकान मालिक-किराएदारों का वेरीफिकेशन हो चुका है। धर्मशालाओं,होटल्स आदि में रोजाना जांच हो रही है। 21 ऐसे लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिन्होंने अपने यहां किराएदार रखने के बाद सूचना तय प्रोफार्मा में पलिस थाने को नहीं दी है। हर तरफ नजर रखी जा रही है। ट्रेन और बस से आनेवाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।
यह रहेगा राष्ट्रपति का कार्यक्रम -
अभी तक की सूचना अनुसार राष्ट्रपति रविवार प्रात: 9.30 बजे हेलीकाप्टर से इंदौर से उज्जैन हेलीपेड पर आएंगे। प्रात: 10.30 बजे पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल में आयोजित अ.भा. अयुर्वेद सम्मिलन को सम्बोधित करेंगे।