- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- उज्जैन
Ujjain Viral Video: BJP के कार्यक्रम में बवाल, CM के गृह जिले में मंत्री के सामने पूर्व विधायक बहादुर सिंह से मारपीट
Former MLA Bahadur Singh Beaten up Video
Former MLA Bahadur Singh Beaten up Video : उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल के सामने पूर्व विधायक बहादुर सिंह से मारपीट हुई है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस और वहां मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह बीच बचाव किया। इस मामले में एमपी कांग्रेस ने वीडियो साझा करते हुए सीएम मोहन यादव समेत बीजेपी पर निशाना साधा है।
लोकार्पण और भूमि पूजन करने पहुंचे मंत्री
दरअसल उज्जैन जिले के महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करने के लिए शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल महिदपुर पहुंचे थे। बोरिंग दूध प्लांट के बाहर बीजेपी नेता प्रताप सिंह आर्य ने प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया का स्वागत समारोह आयोजित किया था।
प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल को विवाद कराया शांत
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान को निमंत्रण नहीं दिया गया था, लेकिन फिर भी वह मंच पर पहुंचे और स्वागत समारोह में भाग लेने लगे। स्वागत समारोह के बाद जैसे ही बहादुर सिंह चौहान मंच से नीचे उतरे, तो कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद बहादुर सिंह चौहान और प्रताप सिंह आर्य के समर्थक आपस में भिड़ गए, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी कार्यकर्ताओं को अलग किया।
प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल को खुद विवाद शांत करने के लिए मंच से नीचे उतरना पड़ा। इसके अलावा सांसद अनिल फिरोजिया ने भी माइक लेकर कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की हिदायत दी। इस पूरे मामले में महिदपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
कांग्रेस का तंज- वर्चस्व की भाजपाई लड़ाई
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के X अकाउंट पर साझा करते हुए कहा कि, गुटबाजी और सत्ता के वर्चस्व की लड़ाइयां अब भाजपा में हाथापाई और मारपीट तक जा पहुंची है! मुख्यमंत्री के गृह जिले उज्जैन की ही हालत संगठनात्मक रूप से खस्ता है!
महिदपुर में पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया की उपस्थिति में मारपीट हुई! मारपीट भी भाजपा के ही कार्यकर्ताओं ने की! सत्ता - कमीशनबाजी और वर्चस्व की भाजपाई लड़ाई ने प्रदेश को बेहाल किया हुआ है!!