महाकाल मंदिर में गर्भगृह में लगी आग से झुलसे सेवक की मौत, होली पर हुआ था हादसा

महाकाल मंदिर में गर्भगृह में लगी आग से झुलसे सेवक की मौत, होली पर हुआ था हादसा
X

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में धुलेंडी पर भस्मारती के दौरान गर्भगृह में लगी आग से झुलसे एक सेवक की बुधवार को मौत हो गई है। 80 वर्षीय सेवक सत्यनारायण सोनी 30 प्रतिशत से अधिक झुलस गए थे। अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया था, मगर डाक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।

गौरतलब है कि पिछले माह 25 मार्च को धुलेंडी के दिन उज्जैन के महाकाल मंदिर सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग से 14 लोग झुलस गए थे। इस दौरान मंदिर के सेवक सत्यनारायण (80) गंभीर रूप से झुलसे गये थे। पहले उन्हें इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से मुंबई रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह सत्यनारायण सोनी ने अंतिम सांस ली। बता दें कि पुजारी पुत्र मनोज शर्मा (43), पुजारी संजय शर्मा (50) और सेवक चिंतामण (65) अभी इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती हैं। घटना की जांच में सामने आया था कि आग केमिकल वाला गुलाल फेंकने से भड़की थी।

Tags

Next Story