- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- उज्जैन
उज्जैन : महाकालेश्वर के समीप खुदाई में मिला परमार कालीन शिवलिंग और जलाधारी
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के समीप स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे विकास कार्यों के बीच एक निश्चित क्षेत्र में खुदाई चल रही है, जिसमें लगातार पुरावशेष मिल रहे हैं। पिछले दिनों यहां मंदिर का प्लेटफार्म मिला था। उसके बाद कंकाल मिले। अब भगवान शिव की जलाधारी एवं शिवलिंग मिला है। पुरातत्वविद् इन्हें परमारकालीन बता रहे हैं।
महाकालेश्वर मंदिर को 11वीं एवं 12वीं शताब्दी में परमार राजवंश ने बनवाया था। आततायियों ने इस मंदिर को तोड़ा और अनेक प्रतिमाएं तोड़ दी थी। करीब 200 वर्ष पूर्व तत्कालिन सिंधिया रियासत के सर सूबा ने इस मंदिर का जीर्णोद्वार करवाया था। मंदिर के नीचे गर्भ में क्या है, परिसर में पुरावशेष दबे हुए हैं, इसे लेकर कभी कोई शोध कार्य नहीं हुआ था। अब स्मार्ट सिटी के तहत महाकाल मंदिर विकास कार्यो के लिए मंदिर के समीप के क्षेत्र में खुदाई कार्य चल रहा है तो एक क्षेत्र विशेष में परमारकालीन पुरावशेष मिलना सतत जारी है। ऐसा ही अवशेष जलाधारी को लेकर मिला है।
शिव मंदिर -
भोपाल से आए पुरातत्वविद् इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं, लेकिन वे मीडिया से सीधी बातचीत से बचते हुए अपनी रिपोर्ट भोपाल भेजते जा रहे हैं। स्थानीय पुरातत्वविद् शुभम केवलिया के अनुसार परमारकालीन शिवलिंग का उपरी सिरा टुटा हुआ है। जलाधारी की आकृति स्पष्ट है। जलाधारी का मुख उत्तर दिशा की ओर है। जिसका अर्थ स्पष्ट है पहले यहां शिव मंदिर था।