सागर: चाचा नाबालिग का करता था रेप, छात्रा ने जन्मा बच्चा फिर स्कूल के पीछे मिला नवजात का शव
Half burnt body of a newborn was found in Sagar
Half Burnt Body of a Newborn was Found in Sagar : मध्य प्रदेश। सागर के एक सरकारी स्कूल में एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके दूसरे दिन ही स्कूल के पीछे नवजात बच्चे का अधजला शव मिला। इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्दीश शुरू की तो चौकानें वाले खुलासे हुए। पुलिस ने बताया कि, पीड़िता का चाचा उसका रेप करता था जिसकी वजह से वह प्रेग्नेंट हो गई थी। बीते दिन स्कूल में प्रसव के बाद बच्चे को पेट्रोल डालकर जला दिया।
पुलिस ने बताया कि, नवजात के शव का पीएम कराया गया था जिसमें सामने आया की, नवजात जन्म के समय एक स्वस्थ्य और जिन्दा था। इस जानकारी के बाद पुलिस ने पीड़िता की तलाश की तो पता चला कि, प्रसव के बाद से पीड़िता गांव से गायब थी। उसके परिवार वाले उसे सागर इलाज कराने लाए थे। छानबीन के दौरान पीड़िता मकरोनिया चौराहे पर मां के साथ मिली। जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस नेपीड़िता से पूछताछ की तो पता चला कि नाबालिग को घर में अकेला पाकर उसका चाचा उसके साथ दुष्कर्म करता था। जिसके बाद वह गर्भवती हुई थी। बीते दिन सोमवार को नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए बंडा पुलिस ने दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर 26 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने इस मामले को लेकर बताया, स्कूल स्टाफ के बयान लिए गए हैं। पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर सुरक्षित कर लिए हैं। वहीं एसडीओपी शिखा सोनी ने कहा, शासकीय स्कूल के पीछे अधजली अवस्था में नवजात का शव मिला था। प्राथमिक जांच में सामने आया कि प्रसव के बाद नवजात को जलाया गया।
स्कूल स्टाफ के मुताबिक, नाबालिग बीते कुछ समय से स्कूल नहीं आ रही थी। 3 दिसंबर काे स्कूल आने के बाद उसे पेट दर्द होने लगा। स्कूल में टीचर्स को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने बताया कि यह प्रसव संबंधी दर्द है। इसके बाद तुरंत लड़की की मां काे सूचना दी गई। मां स्कूल आ पाती, इससे पहले ही नाबालिग काे प्रसव हाे गया। हालांकि , नाबालिग की मां ने लड़की के गर्भवती होने की जानकारी होने से इनकार किया है।