Tech Update: Unix ने लांच किया ब्लूटूथ स्पीकर, साथ में मिलेगा आवाज फ़िल्टर करने वाला माइक, कीमत जानकार चौक जायेंगे आप
Unix Bluetooth Speaker with Mic Price
Unix Bluetooth Speaker with Mic Price : यूनिक्स ने इंडिया में अपना नया ब्लूटूथ स्पीकर लांच किया है। इसमें बिल्ट-इन karaoke माइक साथ में आता है। यह स्टाइलिश होने के साथ ही इसमें कई अच्छे फीचर्स भी हैं। माइक में आवाज फ़िल्टर करने का फीचर भी है। ये दोनों ही प्रोडक्ट्स आपको सिंगल यूनिट में मिलेंगे, जो बेहद कम कीमत पर आता है। आइए अब जानते है इस प्रोडक्ट की कीमत और अन्य फीचर्स...।
कितनी है कीमत?
Mystic वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 899 रुपये है। इस कीमत में माइक के साथ स्पीकर भी मिलेगा। इसमें तीन कलर ऑप्शन हैं, वॉइट, ब्लैक और पिंक कलर में उपलब्ध है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और दूसरे प्रमुख रिटेल स्टोर से आसानी से इसी कीमत में खरीद सकते हैं।
यूनिक्स ब्रांड का मिस्टिक वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर कॉम्पैक्ट लाइटवेट डिजाइन के साथ आता है। इसे प्रीमियम फैब्रिक मैटेरियल से तैयार किया गया है, जिससे अच्छी ड्यूरेबिलिटी मिलेगी।
डिवाइस के साथ मिलेगी 1200mAh की बैटरी
ये डिवाइस एक पोर्टेबल स्पीकर है, जिसे कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। डिवाइस के साथ 1200mAh की बैटरी दी गई है, जिसका 6 घंटे बैटरी बैकअप है।इसे सिंगल चार्ज में आप लंबे समय तक यूज कर सकते हैं।
डिवाइस टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। डिवाइस को फुल चार्ज करने में 1 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है, लेकिन एक बार चार्ज होने के बाद आप इसे पांच से छह घंटे तक यूज़ कर सकते हैं।
Bluetooth V5.3 कनेक्टिविटी के साथ 10 मीटर की रेंज
Mystic स्पीकर के साथ आपको बिल्ट-इन कैरोके माइक मिलती है। इसमें आपको वॉयस चेंजिंग फीचर मिलता है। इसकी मदद से आप अपनी आवाज को बदल सकते है। अपने अनुसार पिच को हाई या लो कर सकते है।
इस डिवाइस में Bluetooth V5.3 कनेक्टिविटी के साथ 10 मीटर की रेंज मिलती है। माइक का इस्तेमाल हैंड फ्री कॉलिंग के लिए भी किया जा सकता है।
स्पीकर में USB, TF कार्ड और माइक्रोफोन इनपुट का ऑप्शन मिलता है। डिवाइस 5W का साउंड आउटपुट ऑफर करता है। साथ ही इसमें आपको वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है।