Budget Session 2025: महाकुंभ हादसे पर लोकसभा में हंगामा, विपक्ष ने की मृतकों की सूची जारी करने की मांग
Uproar in Lok Sabha over Mahakumbh Stampede : नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दौरान सोमवार को लोकसभा में भारी हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ का मुद्दा उठाया। विपक्ष ने महाकुंभ भगदड़ हादसे में मृतकों की सूची जारी करने की मांग की है। विपक्ष का आरोप है कि यूपी की योगी सरकार मृतकों का सही आंकड़ा छिपा रही है। बता दे, राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई थी।
मृतकों की लिस्ट जारी करो से गूंजा सदन
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष सांसद हंगामा करने लगे। कई सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन की आसंदी के सामने आ गए और नारे लगाए कि मृतकों की लिस्ट जारी करो। सदन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, ”क्या भारत के लोगों ने आपको नारेबाजी करने और सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए सांसद चुना है?” लोकसभा में जोरदार नारेबाजी जारी रहने के बीच स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार को विपक्ष से शिष्टाचार बनाए रखने का आग्रह किया। वहीं विपक्ष के हंगामा के बीच संसद कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, विपक्ष का इस तरह सदन को बाधित करना ठीक नहीं है। विपक्ष अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपनी बात रख सकते हैं।
बता दें कि, बीते दिन शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए केंद्रीय बजट 2025-26 पर संसदीय चर्चा आज शुरू होनी है। इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दोनों सदनों में चर्चा होगी।
केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया गया था। सत्र का पहला भाग 13 फरवरी को समाप्त होगा। दूसरा भाग 10 मार्च को शुरू होगा। सत्र का समापन 4 अप्रैल को होगा। सत्र के विधायी एजेंडे में वक्फ (संशोधन) विधेयक और आव्रजन और विदेशी विधेयक सहित 16 विधेयक हैं।
विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित होने पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, मैं 10 सवाल उठाना चाहता हूं, लेकिन विपक्ष मुझे ऐसा करने नहीं दे रहा है। मैं गांधी परिवार और जॉर्ज सोरोस के बीच संबंधों को उजागर करूंगा।