CG NEWS: छत्तीसगढ़ में राजभवन के पास हंगामा, परिवार समेत ने आत्मदाह की कोशिश
Family Tried to Commit Suicide CG Raj Bhavan
Family Tried to Commit Suicide CG Raj Bhavan : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राजभवन के पास एक युवक ने अपने परिवार समेत आत्मदाह करने की कोशिश की है। हालांकि पुलिस ने युवक को रोक लिया है और मौके पर एसडीएम समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, राजभवन के पास एक कच्चा मकान बना हुआ है। उसके पट्टे को लेकर विवाद चल रहा है। कोर्ट ने इस मकान को खाली कराने का आदेश दिया था। ऐसे में जब राजस्व विभाग का अमला मकान खाली करवाने पहुंचा तो यहां विवाद शुरू हो गया।
परिवार ने मकान न खाली करने की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया और आत्मदाह की कोशिश भी की। परिवार का मुखिया मकान की छत पर चढ़कर हंगामा कर रहा था, हालांकि एसडीएम ने मामले में समझाकर शांत कराया।
मकान में रहने वाली महिला ने बताया की, हमने आज से चालीस साल पहले यह मकान खरीदा था। जिससे मकान खरीदा उसने हमें फर्जी पट्टे के कागजात दिए थे और अब हमसे मकान खाली कराने की बात कह रहे है।