उत्तर प्रदेश: भदोही के SP विधायक जाहिद बेग का 3 मंजिला बंगला होगा कुर्क
Bhadohi MLA Zahid Beg
SP MLA Zahid's Bungalow will be Attached : उत्तर प्रदेश। भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग का तीन मंजिला बंगला कुर्क होगा। नौकरानी केआत्महत्या मामले में फरार चल रही विधायक की पत्नी को कोर्ट ने पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन वो कोर्ट नहीं पहुंची जिसके बाद कोर्ट ने यह आदेश जारी कर दिया। इसके अलावा विधायक की पत्नी के खिलाफ BNS की धारा 209 के तहत एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये है पूरा मामला
भदोही पुलिस ने नाबालिक सहायिका नाजिया (17) के आत्महत्या के मामले में भदोही विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए विधायक और उनकी पत्नी घर से फरार थे। इस मामले में पुलिस ने विधायक के बेटे जईम बेग उर्फ सैमी को मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया। जिसके बाद विधायक जाहिद बेग ने खुद को कोर्ट में सरेंडर किया है।
भदोही कोतवाली में जईम के खिलाफ पुलिस ने नाबालिग सहायिका नाजिया को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और और उसे प्रताड़ित करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इसी तरह का अपराध विधायक और उनकी पत्नी पर भी दर्ज किया है। इस पूरे प्रकरण में सपा विधायक की मुश्किल बढ़ गई है।
गौरतलब है कि सपा विधायक जाहिद बेग के भदोही शहर स्थिति निजी आवास पर घरेलू कार्य करने वाली एक नाबालिक किशोरी का शव 09 सितंबर की सुबह पंखे से लटकता मिला था। आत्महत्या करने वाली युवती नाजिया (17) पुत्री इमरान निवासी कांशीराम आवास कॉलोनी मामदेवपुर की रहने वाली थी। वह विधायक के यहाँ काफी समय से घरेलू काम करती थी। जबकि जिला प्रशासन ने एक और नाबालिग सहायिका को मुक्त करा राजकीय बालसंरक्षण गृह प्रयागराज भेज दिया था।