फतेहपुर सीकरी पर बदल गए राजनीतिक समीकरण...क्यों?

फतेहपुर सीकरी पर बदल गए राजनीतिक समीकरण...क्यों?
X
बसपा ने ऐन वक्त पर खेला नया दाव

आगरा। सोमवार को फतेहपुर सीकरी संसदीय क्षेत्र से गठबंधन के प्रत्‍याशी राजवीर सिंह ने नामंकन दाखिल किया था और मंगलवार को इसी क्षेत्र से गठबंधन ने दूसरा प्रत्‍याशी घोषित कर दिया। सुबह से लग रहे कयास उस वक्‍त सही साबित हो गए जब दोपहर बाद गठबंधन प्रत्‍याशी भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित ने नामंकन दाखिल कर दिया।

बता दें कि सियासी घमासान का ताप झेल रहे फतेहपुर सीकरी संसदीय क्षेत्र में फिर गठबंधन प्रत्याशी बदल दिया गया। ऐसे में सियासी हल्के में हलचल तेज हो गईं। सोमवार को ही पूर्व से घोषित गठबंधन प्रत्याशी राजवीर सिहं ने नामांकन दाखिल कर दिया गया था, लेकिन उन्हें पार्टी की ओर से बी फार्म नहीं दिया गया था। ऐसे में सोमवार से ही उनके स्थान पर नए प्रत्याशी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था। मंगलवार सुबह से ही सीकरी से भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को प्रत्याशी को बनाए जाने की चर्चा तेज हो गई थी। इन चर्चाओं को और हवा तब मिली जब मंगलवार सुबह दस बजे करीब गुड्डू पंडित ने अपने फेसबुक पेज पर खुद को प्रत्‍याशी बनाए जाने की सूचना साझा की। हालांकि कुछ देर बाद इसकी पुष्टि पश्चिम उत्तर प्रदेश के समन्वयक मुनकाद अली ने भी कर दी। इसके बाद मुनकाद अली स्‍वयं भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित का नामंकन दाखिल करवाने कलेक्‍ट्रेट पहुंचे। गुड्डू को यहां से उतार गठबंधन से ब्राह्मण दांव खेला है। भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित डिबाई विधानसभा क्षेत्र से सपा के विधायक भी रह चुके हैं।

Next Story