- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- आगरा
प्रो. राम शंकर कठेरिया को मिला इटावा से टिकट
आगरा। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की एक और सूची मंगलवार शाम को जारी कर दी। इस सूची में आगरा के सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया का नाम भी शामिल है। कठेरिया को इटावा से टिकट दिया गया है।
आगरा के सांसद और एससी आयोग के चेयरमैन डॉ. रामशंकर कठेरिया की टिकट कटने के बाद कई चर्चायें चल रहीं थी। सबसे बड़ी चर्चा थी, कि उन्हें हाथरस लोकसभा से टिकट दिया जा सकता है। फिर मामला ये भी संज्ञान में आया, कि उनके नाम से हाथरस लोकसभा से पर्चा ले लिया गया है। दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन भाजपा ने नई सूची जारी करते हुये इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. रामशंकर कठेरिया को इटावा लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है। हालांकि कठेरिया की इटावा से चुनाव लड़ने की चर्चा पूर्व में भी चल रही थी, लेकिन बयानों में कठेरिया ने ये कभी भी जाहिर नहीं होने दिया।