- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- आगरा
'चाचा-भतीजे' की जंग में बंट गए 'रिश्तेदार..'.
फिरोजाबाद। पहली बार सैफई परिवार के बीच चुनावी जंग होने जा रही है। चाचा-भतीजे आमने-सामने होंगे। इससे फिरोजाबाद का मुकाबला दिलचस्प हो गया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र से बतौर प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सपा के सिरसागंज से विधायक हरिओम यादव सहित काफी संख्या में प्रसपा के समर्थक मौजूद थे। शनिवार सुबह ही प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव शिकोहाबाद स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पहुंचे और समर्थकों के साथ बैठक की और बालाजी के मंदिर में पूजन किया। बाद में मक्खनपुर स्थित दरगाह पहुंचे। नामांकन के दो सेट दाखिल करने के कारण शिवपाल के साथ 20 प्रस्तावक पहुंचे।
कलेक्ट्रेट में डीएम सेल्वा कुमारी जे. को नामांकन का पहला सेट व दूसरा सेट प्रस्तुत किया। जिला मुख्यालय के बाहर काफी संख्या में पार्टी समर्थक के साथ उनके पुत्र आदित्य यादव भी मौजूद रहे। इससे पहले शिवपाल यादव के भतीजे एवं सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन के बाद अक्षय यादव ने कहा कि सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव का आशीर्वाद प्राप्त है। चाचा शिवपाल यादव भी मुझे आशीर्वाद दें। बड़ों का काम आशीर्वाद देना होता है।