- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- आगरा
फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी से चल रहीं तहसीलदार, फोटो वायरल होने पर बदली नंबर प्लेट
खेरागढ़। खेरागढ़ में तहसीलदार पर फर्जी नंबर प्लेट की गाड़ी घूमने के आरोप लगे हैं। खेरागढ़ तहसील की तहसीलदार पर राजस्थान की एक गाड़ी पर उत्तर प्रदेश की फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी में चलने के आरोप लगे हैं। फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी का एक वीडियो और फोटोग्राफ्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें तहसीलदार खेरागढ़ द्वारा एक सफेद बोलेरो गाड़ी में यूपी 80 एफएल 7634 नामक फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाया जाना बताया गया है। साथ ही कहा है कि जब फर्जी नंबर प्लेट की जानकारी अन्य लोगों को हुई तो यूपी के नंबर प्लेट को तोड़ दिया गया और उस पर राजस्थान के नंबर आरजे 11 यूए 4480 की नंबर प्लेट लगा दी गई और गाड़ी पर लिखा मजिस्ट्रेट भी हटा दिया गया।
बताया गया है कि गाड़ी सरकारी नहीं है। वह कॉन्ट्रेक्टर से किराए पर लगी गई है। कॉन्ट्रेक्टर के पास राजस्थान नंबर की गाड़ी थी, उसने राजस्थान की प्लेट हटाकर यूपी की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी कॉन्ट्रेक्ट पर दे दी। सवाल उठ रहे हैं कि कॉन्ट्रेटर से गाड़ी लेने से पहले कागजों की ठीक से जांच पड़ताल नहीं की गई या फिर जानबूझकर इस बात को अनदेखा किया गया।