बसई जगनेर पुलिस ने ऑपरेशन दृष्टि के तहत दो दर्जन जगहों पर लगवाये कैमरे

बसई जगनेर पुलिस ने ऑपरेशन दृष्टि के तहत दो दर्जन जगहों पर लगवाये कैमरे
X

खेरागढ़। सर्किल खेरागढ़ के थाना बसई जगनेर पुलिस ने ऑपरेशन दृष्टि के तहत थाना क्षेत्र के करीब दो दर्जन जगहों पर सीसीटीवी केमरे लगवाए है, तांतपुर क़स्बा के प्रमुख बाजारों सहित गांव में पुलिस की तीसरी आँख को सक्रिय किया जा रहा है, रविवार को दो दर्जन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरुआत हो गई है। थानाध्यक्ष सुनील तोमर ने बताया कि कैमरों के माध्यम से सड़काें एवं आसपास होने वाली हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। क्षेत्र में पुलिस के अलावा यह तीसरी आंख का काम करेगी।

Next Story