आस्था का केन्द्र बनी टूण्डला के शिवभक्तों की कावड

आस्था का केन्द्र बनी टूण्डला के शिवभक्तों की कावड
60 किलो वनज एवं 15 फिट लंबी कावड को चढायेंगे 22 शिवभक्त

एटा। श्रावण मास में शिवभक्तों द्वारा हरिद्वार, कछला बदायू, एवं सोरों जी कासगंज से कावड भरकर अपने अपने शिवमंदिरों में जलभिषेक की परंपरा निरंतर जारी है। इन शिवभक्तों में कोई कांधे पर तो कोई दोनों हाथों में जल के कलाश पकडकर तो कोई उाक कावड के माध्यम से जलीार ले जा रहे हैं। इन सभी परम्पराओं से हटकर रविवार को शिवभक्त एक कावड ले जाते हुए दिखे जो 60 किलो वजनी एवं लगभग 15 फीट उॅंची कावड लोगों की आस्था का केन्द्र बना रहा। जो भी देखता उस कावड को देखते ही बनता था।

कछला गगा घाट बदायूं से टूण्डला जिला फिरोजावाद निवासी वचन सिंह, भागीरथ, धर्मबीर सिंह, सुनील, शीलेन्द्र आदि ने बताया कि वह 22 लोग इस कावड को लेकर कछला से चले हैं इस कावड में गंगाजल सहित कुल 60 किलोेग्राम वजन एवं लगभग 15 फीट उॅंची है। यह कावड चार शिवभक्तों के कंधे पर रखी हुई है इसी तरह हम सभी बदल-बदलकर अपने घर तक ले जायेंगे। 160 किमी0 की दूरी को उनके द्वारा 30 घटे में तय करना बताया गया। जैसे ही यह कावड कछला गंगा घाट से लेकर शिवभक्त चले बैसे ही रास्ते में देखने बाले इन शिवभक्तों को आषीष वचन देते हुए देखे गए कि ईष्वर इन सभी की मनोकामनाऐं पूर्ण करें।

Next Story