- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- आगरा
रिक्शा चालक महेश ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटाया रुपयों से भरा पर्स
सादाबाद। आज भी ईमानदारी जिंदा है। ऐसे लोग भी हैं जो आज भी अपनी ईमानदारी, मेहनत लगन व कठिन श्रम करके जीवन जीने पर विश्वास रखते है। ऐसी ही ईमानदारी की मिसाल पेश की एक रिक्शा चालक ने। रिक्शा चालक महेश चंद्र ने रूपयों से भरे पर्स को उसके मालिक को वापस कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, गत रविवार को अग्रसेन सेवा सदन में श्रीमद भागवत कथा का भंडारा चल रहा था। कार्यक्रम की सेवा व्यवस्था संभाल रही ब्रह्माकुमारी बबिता बहिन का अचानक रुपयों से भरा पर्स कहीं गिर गया। पर्स में भंडारे के लिए दान में आयी हुई नगदी व जरूरी दस्तावेज भी थे। काफी समय ढूढने के बाद भी पर्स नही मिला था, लेकिन यह पर्स रिक्शा चालक महेश चन्द्र को मिल गया। महेश ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पर्स को ब्रह्माकुमारी आश्रम पर पहुंच कर बहिन जी को वापिस कर दिया और कहा कि हम भले गरीब हैं, लेकिन सच्चाई ईमानदारी और मेहनत से कमाकर जीने में विश्वास रखते हैं। ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से महेश की ईमानदारी और सच्चाई पर बीके भावना बहिन ने महेश को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया।