- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- आगरा
अलीगढ़ में महिला ने मौलाना को पीटा
By - स्वदेश आगरा |7 Aug 2023 9:20 PM IST
अलीगढ़। थाना देहलीगेट क्षेत्र के अंतर्गत भूत प्रेम उतरवाने गई एक महिला ने मौलाना की जमकर पिटाई कर देने से हंगामा हो गया। घटना सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी और मौलाना को हिरासत में ले लिया।
बताते हैं कि सोमवार को थाना देहलीगेट क्षेत्र के क्लाटगंज में एक मस्जिद कुछ महिलाऐं मौलाना के पास भूत प्रेस का इलाज कराने के लिए गयी थी। तभी एक महिला का मौलाना से वाद विवाद हो गया। एक महिला ने मौलाना की जमकर पिटाई कर दी। बातते हैं कि मौलाना इलाज के नाम धर्म परिवर्तन कराता था और कलमा पडवाता था। आरोपी महिला का कहना थी कि वह तो भूत प्रेत का इलाज कराने आयी थी। घटना की सूचना पर सीओ प्रथम अभय कुमार पाण्डेय भी पहुंच गये और मौलाना को हिरासत में ले लिया गया है।
Next Story