बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ‘मेरी माटी-मेरा देश’ व ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का करेंगे शुभारम्भ

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ‘मेरी माटी-मेरा देश’ व ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का करेंगे शुभारम्भ
X

अलीगढ़। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह द्वारा 9 अगस्त को जनपद स्तर पर प्रातः 10 बजे से कल्याण सिंह हेबीटेट सेंटर से ‘मेरी माटी-मेरा देश’ एवं ’हर घर तिरंगा’ अभियान का शुभारम्भ समस्त सम्मानित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। सभी ब्लॉक, नगरीय निकायों द्वारा तैयार मेरी माटी मेरा देश संदेश वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया है कि 10 अगस्त को प्रातः 9 बजे राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यूनिवर्सिटी सर्किल से कलेक्ट्रेट तक एनसीसी, स्काउट गाईड, आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान, सांसद सतीश गौतम एवं एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह व तारिक मंसूर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के पुस्तकालयों के लिए एक व्यक्ति-एक पुस्तक दान अभियान का शुभारम्भ किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि 12 अगस्त को प्रातः 10 बजे से जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, सांसद सतीश गौतम एवं राजवीर सिंह दिलेर की उपस्थिति में जनपद स्तर पर स्टेडियम से पुलिस लाईन तक मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ की जाएंगी। युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, एनसीसी, एनवाईके सदस्यो द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे से कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में स्वतंत्रता संग्राम स्थलां, शहीद स्मारको की धरोहर विषयक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन कराते हुए विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। डीएम ने बताया कि 14 अगस्त को सायं 4 बजे से कल्याण सिंह हेबीटेट सेंटर में सांसद सतीश गौतम एवं राजवीर सिंह दिलेर, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह द्वारा स्थानीय कलाकारों की मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ व 75-75 स्वच्छागृहियों का सम्मानित किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 75 ई-रिक्शा कचरा वाहनों को 75 मॉडल गामों में हरी झण्डी दिखाकर भेजने के साथ ही ओजपूर्ण कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को प्रातः 10 से विकास भवन में ‘एक दीवाल-शहीदों के नाम’ पेन्टिंग प्रतियोगिता कराई जाएगी।

Next Story