मिशन इंद्रधनुष के तहत हुई टीकाकरण अभियान की शुरूआत, गर्भवती महिला व बच्चों को लगाए गए टीके

मिशन इंद्रधनुष के तहत हुई टीकाकरण अभियान की शुरूआत, गर्भवती महिला व बच्चों को लगाए गए टीके
गांव एदलपुर में एसडीएम ने फीता काटकर की अभियान की शुरूआत

सादाबाद। मिशन इंद्रधनुष के तहत 11 बीमारियों से लड़ने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की सोमवार से शुरूआत की गई। एसडीएम संजय कुमार, सादाबाद सीएचसी प्रभारी डॉ. दानवीर सिंह ने गांव एदलपुर में फीता काटकर अभियान की शुरूआत की। इस दौरान गर्भवती महिलाओं और शून्य से पांच साल के बच्चों का टीकाकरण किया गया। सादाबाद ब्लाक की 18 ग्राम पंचायतों में टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई। गौरतलब हो कि मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण अभियान का पहला सत्र सात अगस्त से 12 अगस्त, दूसरा 11 सिंतबर से 16 सितंबर और तीसरा नौ अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। टीकाकरण की रिपोर्टिंग यूबिन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। इस अभियान के तहत बच्चों व गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाएगा। मौके पर बीपीएम जगन्नाथ सिंह, विष्णु, एडीओ पंचायत देवेंद्र गौतम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Next Story