- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- आगरा
हरेक देश भक्त में हो ‘स्व’ का भाव : ऋषिपाल सिंह
अलीगढ़। देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु संचालित ’मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत शनिवार को धर्मसमाज महाविद्यालय के ’भगतजी’ सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
धर्मसमाज कालेज एवं धर्मसमाज बाल मंदिर सीनियर सैकेण्डरी के संयुक्त तत्वावधान में पंचसप्तति महोत्सव एवं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ, जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि ऋषिपाल सिंह व सचिव राजीव अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रबंध समिति के सचिव राजीव अग्रवाल एवं अन्य सदस्यों ने स्मृति चिन्ह अर्पित कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज ने कहा कि हम सभी को अपनी जन्मभूमि से अटूट जुड़ाव रखते हुए उसकी उन्नति हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ समर्पित होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि चौधरी ऋषिपाल सिंह ने कहा कि ’मेरी माटी मेरा देश’ अभियान हम सभी को अपनी मातृ भूमि से भावनात्मक रूप से जोड़ने में केंद्रीय भूमिका निभा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन हेतु समर्पित यह अभियान देश के नागरिकों को एक नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम में राजीव अग्रवाल रेमंड, संजय गोयल आदि ने भी अपने विचार रखे। सचिव राजीव अग्रवाल ने सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। डा. नीलम श्रीवास्तव ने सभी को पंच प्रण की शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विद्यार्थियों को प्रबंध समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में प्रो. भारत सिंह, प्रो. हरीश शर्मा, प्रो. राजेश कुमार, प्रो. अंजुल सिंह, डा. मंजू सिंह, डा. पुष्पेंद्र सिंह, डा. हृदयेश कुमार, प्रो. शाहिद इमाम, प्रो. हरेंद्र सिंह, डा. मोइन, डा. राजीव शर्मा, डा. नागेंद्र पटेल, डा. राजमणि सरोज, डा. नंदराम निषाद, डा. ओसवाल चहर, डा. दशरथ कुमार, प्रो. अनीता पांडेय, प्रो. ज्योत्स्ना चंदेल, डा. पंकज कुमार वर्मा, प्रो. पीके जैन, डा. अजय कुमार, डा. नंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।