- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- आगरा
महंत नृत्य गोपालदास 10 सितंबर को अलीगढ़ में

X
By - स्वदेश आगरा |8 Sept 2023 3:41 PM
Reading Time: अलीगढ़। श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष मणिराम दास छावनी के महंत श्री 1008 महंत नृत्य गोपाल दास महाराज 10 सितंबर को प्रातः 10 बजे अलीगढ़ आएंगे और एक दिन के प्रवास के बाद सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना होंगे। महंत जी के परम शिष्य एवं उद्योगपति सतीश गौड़ के अनुसार महंत नृत्यगोपाल दास 10 सितंबर को उनकी फैक्टरी मनीष इंटरनेशनल, गौड़ नगर आईटीआई रोड पर प्रातः 10 बजे आएंगे। वे फैक्टरी के ही अतिथिगृह में विश्राम करेंगे तथा राम-कृष्ण भक्तों से भेंट भी करेंगे। ज्ञातव्य हो कि महंत नृत्यगोपाल दास महाराज कृष्ण जन्मभूमि न्यास के भी अध्यक्ष हैं और आज कल श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा प्रवास पर हैं।
Next Story