- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- आगरा
गांव मंस्या में साफ-सफाई कर अधिकारियों ने किया श्रमदान

X
By - स्वदेश आगरा |7 Aug 2023 9:17 PM IST
Reading Time: पांच से 15 अगस्त तक चल रहा वृहद स्वच्छता अभियान
सादाबाद। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप 05 से 15 अगस्त तक वृहद साफ-सफाई स्वच्छता अभियान के क्रम में सोमवार को सादाबाद क्षेत्र के गांव मन्स्या में प्रमुख सड़क, प्रवेश चौराहा, नाले, तालाब, आदि को चिन्हित करते हुये उनकी साफ-सफाई की गई। अभियान में एसडीएम संजय कुमार, एडीओ पंचायत देवेंद्र गौतम, बीडीओ अजीत कुमार, सचिव शैलेंद्र सिंह, संत कुमार, राकेश डीलर, विजय सिंह के अलावा अध्यापक, आंगनबाड़ी आशा आदि ने झाड़ू लगाकर श्रमदान किया और स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। एसडीएम ने कहा कि जब हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और साफ रखेंगे, तब ही हम स्वस्थ्य रह सकते हैं। इस दौरान स्कूल बच्चो द्वारा रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
Next Story