- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- आगरा
दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर मालगाड़ी के 5 डिब्बे हुए बेपटरी, कोई हताहत नहीं
X
By - Swadesh Digital |30 Aug 2020 4:30 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली। आगरा-दिल्ली रेल मार्ग पर रविवार को एक मालगाड़ी की पांच बोगियां मथुरा में वृंदावन रोड और अज़हाई स्टेशन के बीच पटरी से उतर गईं, हालांकि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। रेल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से दिल्ली-आगरा के बीच रेल यातायात बाधित हो गया।
एनसीआर के सीपीआरओ ने बताया कि सुबह 10.20 बजे आगरा कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि 10.10 बजे गाजियाबाद से वल्लभगढ़ जा रही मालगाड़ी किलोमीटर संख्या 1408/02 पर पटरी से उतर गई। ब्रेक वैन (गार्ड की वैन) से पांच वैगन पटरी से उतर गए और उप मेन लाइन, डाउन मेन लाइन और तीसरी लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Next Story