उप्र : आगरा में 24 घंटे में मिले 51 कोरोना पॉजिटिव

उप्र : आगरा में 24 घंटे में मिले 51 कोरोना पॉजिटिव
X

आगरा। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। यूपी, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पिछले 24 घंटे में 51 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 454 हो गई है। यहां एक दिन में मिलने वाली संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है।

उत्तर प्रदेश में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इनमें आगरा में दो, मथुरा, फिरोजाबाद और बरेली में एक-एक मौत हुई। बुधवार को कोरोना के 81 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें अकेले आगरा के ही 29 हैं। प्रदेश में कोरोना से प्रभावित 60 जिले हैं। कोरोना वायरस की वजह से अब तक 39 मौतें हो चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा मौतें 14 मौतें आगरा में हुई हैं। मुरादाबाद में छह मौतें हुई हैं। इसके बाद मेरठ में पांच मौतें हुई हैं। कानपुर में चार मौतें हुई हैं। फिरोजाबाद में दो मौत हुई हैं। लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, अलीगढ़, श्रावस्ती बरेली और मथुरा में एक-एक मौत हुई है।

बीते 24 घंटों में आगरा में 29,लखनऊ में चार, गाजियाबाद में एक, नोएडा में तीन, कानपुर में दो, वाराणसी में तीन, मेरठ में तीन, बरेली में एक, फिरोजाबाद में 10, सहारनपुर में एक, बिजनौर में एक, मथुरा में एक, रामपुर में तीन, मुजफ्फरनगर में पांच, संभल में चार, अलीगढ़ में आठ और झांसी में दो के साथ 81 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह अब तक यूपी में 2134 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमित पाए गए हैं। इनमें आगरा में 454, लखनऊ में 205, गाजियाबाद में 61, नोएडा में 137, लखीमपुर-खीरी में चार, कानपुर नगर में 207, पीलीभीत में तीन, मुरादाबाद में 109, वाराणसी में 53, शामली में 27, जौनपुर में आठ, बागपत में 15, मेरठ में 97, बरेली में आठ, बुलंदशहर में 50 , बस्ती में 23, हापुड़ में 26, गाजीपुर में छह,आजमगढ़ में आठ, फिरोजाबाद में 110, हरदोई में दो, प्रतापगढ़ में सात, सहारनपुर में 182, शाहजहांपुर में एक, बांदा में चार, महाराजगंज में छह, हाथरस में चार, मिर्जापुर में तीन, रायबरेली में 44, औरैया में 10, बाराबंकी में एक, कौशाम्बी में दो, बिजनौर में 32, सीतापुर में 20, प्रयागराज में चार, मथुरा में 13, बदायूं में 16, रामपुर में 24, मुजफ्फरनगर में 23, अमरोहा में 25, भदोही में एक, कासगंज में तीन, इटावा में दो, संभल में 18,उन्नाव में एक, कन्नौज में सात, संतकबीरनगर में 23 ,मैनपुरी में पांच, गोण्डा में दो, मऊ में एक, एटा में तीन, सुलतानपुर में तीन, अलीगढ़ में 32, श्रावस्ती में पांच, बहराइच में नौ, बलरामपुर में एक, अयोध्या में एक जालौन में तीन, झांसी में तीन और गोरखपुर में एक मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।

Tags

Next Story