Loksabha Election : मैं भाजपा कार्यकर्ता हूं और समाज के कहने पर चुनाव लड़ रहा हूं - रामेश्वर

Loksabha Election : मैं भाजपा कार्यकर्ता हूं और समाज के कहने पर चुनाव लड़ रहा हूं - रामेश्वर
X

जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित करते फतेहपुर सीकरी लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी चौ. रामेश्वर। 

फतेहपुर सीकरी लोकसभा से निर्दलीय मैदान में उतरे रामेश्वर, जीआईसी मैदान में एकत्र हुए हजारों समर्थक

आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा चुनाव रोमांचक दौर में पहुंच गया है। सोमवार को फतेहपुरसीकरी लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी चौ. रामेश्वर ने निर्दलीय नामंकन किया। नामांकन से पूर्व आगरा के जीआईसी मैदान में चौ. रामश्वेर के समर्थन में हुई जनसभा ने ब्रजक्षेत्र में हलचल मचा दी। चौ. रामेश्वर को समर्थन देने के लिए जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में ग्रामीण जीआईसी मैदान में एकत्र हुए। नामांकन सभा में फतेहपुर सीकरी से विधायक और चौ. रामेश्वर के पिता चौ. बाबूलाल भी पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया।


भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के खिलाफ मैदान में उतरे रामेश्वर

चौ. बाबूलाल ने कहा कि भाजपा ने फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया है। अगर भाजपा राजकुमार के स्थान पर किसी और कार्यकर्ता को टिकट देती है, तो रामेश्वर चौधरी अपना नामांकन वापस ले लेंगे। अगर भाजपा ऐसा नहीं करती तो चौ. रामेश्वर निर्दलीय चुनाव लड़ेग। उन्होंने कहा कि वह और उनके पुत्र आज भी भाजपा के कार्यकर्ता और चुनाव में जो भी परिणाम हो, उसके बाद भी वह भाजपा के कार्यकर्ता रहेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बताए मार्ग पर चलेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा से उनका कोई विरोध नहीं है।

सांसद राजकुमार चाहर का क्षेत्र में विरोध है। इसलिए वह प्रत्याशी बदलने को कह रहे हैं। वहीं चौ. रामेश्वर ने कहा कि जिस तहर भरत जी ने राम की खड़ाउ लेकर समाज का काम किया था, वैसे ही पंचायक के आदेश की खड़ाउ लेकर वह चुनाव में उतरे हैं और समाज का काम करेंगे। इसके बाद उन्होंने ने जिला मुख्यालय पर जाकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फतेहपुरसीकरी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।

Tags

Next Story