सिपाही के कमरे में युवती ने लगाई फांसी

सिपाही के कमरे में युवती ने लगाई फांसी
X
शव छोड़कर अस्पताल से हुआ फ रार, डीसीपी ने सिपाही को किया निलंबित

आगरा। थाना के छत्ता में तैनात सिपाही के कमरे में उसकी महिला मित्र ने फांसी लगा ली। सिपाही उसे अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिपाही शव को अस्पताल में ही छोड़ के भाग गया। डॉक्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डीसीपी सिटी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।

मूल रूप से झांसी का रहने वाला राघवेंद्र थाना छत्ता में पेशी में तैनात था। बेलनगंज में कमरा किराए पर लेकर रहता था। शुक्रवार सुबह उसने अपने साथी सिपाही को फोन किया कि मेरी दोस्त ने फांसी लगा ली है। मैं उसे हॉस्पिटल लेकर जा रहा हूं। सिपाही उसे लेकर एक निजी हॉस्पिटल में पहुंचा, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह जानकारी मिलते ही सिपाही शव को हॉस्पिटल में ही छोड़ के भाग गया। बताते है कि राघवेंद्र की हमीरपुर की रहने वाली शोभा से दोस्ती थी। दोनों साथ में पढ़ते थे। 22 साल की शोभा गुरुग्राम में एक किडनी केयर सेंटर में काम करती थी। गुरुवार रात शोभा राघवेंद्र से मिलने उसके कमरे पर पहुंची थी। रात में सिपाही के कमरे पर ही रूक गई थी। पुलिस ने शोभा के परिजनों को सूचना दी तो वो हैरान रह गए। पिता ने कहा कि हमें पता ही नहीं था कि वो गुरुग्राम से आगरा पहुंची थी। वे आगरा के लिए निकल चुके हैं। सीओ छत्ता राकेश कुमार सिंह का कहना है कि अभी हम प्रशासनिक कार्यवाही कर रहे हैं। परिजनों की तहरीर पर कार्यवाही की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने मामले की जानकारी मिलते ही सिपाही को निलंबित कर दिया है। फोरेंसिक टीम को सिपाही के कमरे से एक तार भी मिला है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी तार से शोभा ने फांसी लगाई होगी।

Next Story