- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- आगरा
कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा
आगरा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न कराई गई। पहली पाली की सुबह 10 बजे से दोपहर 12 तक संपन्न हो गई। अब दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे हुई। बता दें कि जिले में 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए। सभी जगह सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। हर कैमरे पर एक दरोगा को तैनात किया गया। सभी केंद्रों पर पुलिस तैनात की गई। इससे पहले पुलिस के अधिकारियों ने रविवार शाम कोचिंग सेंटरों पर भी चेकिंग अभियान चलाया। पूर्व की परीक्षाओं में यह देखने में आया है कि प्रश्नपत्र आउट कर कोचिंग सेंटरों पर अभ्यर्थियों को दिया जाता है।
पिछले साल पुलिस भर्ती की दौड़ के दौरान 30 मुन्ना भाई पकड़े गए थे। ये पैसे लेकर दूसरे की जगह दौड़ लगाने आए थे। लिखित परीक्षा में भी सॉल्वर पकड़े जाते रहे हैं। इस बार एसटीएफ और क्राइम ब्रांच को भी ऐसे गिरोह पर नजर रखने के लिए लगाया गया, जो परीक्षा में भर्ती कराने का ठेका लेते हैं। जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। उधर, एटा जिले में भी आठ केंद्रों पर परीक्षा कराई गई। यहां करीब नौ हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए।