- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- आगरा
आगरा में शुरू होगा मेट्रो का निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री 7 को करेंगे शुभांरभ
नई दिल्ली/वेब डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 07 दिसम्बर यानी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य उद्घाटन करेंगे। आगरा के 15 बटालियन पीएसी परेड मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय गृह और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे।
The #AgraMetro project comprises two corridors with a total length of 29.4 km and connects major tourist attractions like Taj Mahal, Agra Fort, Sikandra with railway stations and bus stands. (2/2) pic.twitter.com/ckckEaGmTR
— DD India (@DDIndialive) December 5, 2020
29.4 किमी. लंबी आगरा मेट्रो ताजमहल, आगरा का किला और सिकंदरा जैसे प्रमुख आकर्षणों को रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड से जोड़ेगा। इसमें दो गलियारे होंगे। इस परियोजना से आगरा की 26 लाख आबादी को लाभ होगा और हर साल आगरा आने वाले 60 लाख से अधिक पर्यटकों को भी रोजगार मिलेगा। 8,379.62 करोड़ रुपये लागत से तैयार होने वाली यह परियोजना 5 वर्षों में पूरी होगी। आगरा मेट्रो को इस तरह से भी डिज़ाइन किया गया है कि यह शहर के 4 प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, कॉलेजों, स्कूलों, कार्यालयों, आवासीय क्षेत्रों, वाणिज्यिक स्थानों, मॉल और पर्यटन स्थलों को पर्यावरण के अनुकूल, आरामदायक, परेशानी मुक्त कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।