एकात्म मानववाद और अन्त्योदय के प्रणेता थे पं. दीनदयाल जी: डॉ. दिनेश शर्मा

एकात्म मानववाद और अन्त्योदय के   प्रणेता थे पं. दीनदयाल जी: डॉ. दिनेश शर्मा
X

सेन्ट पार्क दीनदयाल पुरम सिकन्दरा में प्रतिमा का किया अनावरण

आगरा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने रविवार को जनपद आगमन पर सीवी इण्टर नेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव, आरबीएस कॉलेज के शिक्षक प्रकोष्ठ सम्मेलन तथा सेन्ट पार्क दीनदयाल पुरम सिकन्दरा में पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा का अनावरण सहित कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।

प्रतिमा अनावरण के पश्चात उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पं. दीनदयाल जी एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता थे। उनका पूरा जीवन राष्ट्र व समाज के लिए समर्पित था। उनका मानना था कि इस क्षणिक जीवन में हमारा प्रकृति के साथ तारतम्य हो, हमारा जल के साथ तारतम्य हो, जीव के साथ हमारा तारतम्य हो तथा हम सब मिलकर एक ऐसे समाज की संरचना करें, जहां मिलकर सब एक-दूसरे के लिए कार्य करें। उन्होंने एक ऐसी अर्थव्यवस्था की संकल्पना की थी, जिसके अन्तर्गत एकात्म मानववाद का दर्शन था, जिसे आज प्रधानमंत्री कहते हैं, सबका साथ-सबका विकास। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गरीब लोगों के लिए 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया गय है। वह इनकी इस भावना को दर्शाता है कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर ने संविधान का निर्माण सबके लिए किया था। एक समान व्यवहार करके समाज को उठाया जा सकें। प्रधानमंत्री ने पं. दीनदयाल जी के सपनों को साकार करने के लिए अनेक कार्य किए हैं तथा व्यापारियों व किसानों के हित में अनेक निर्णय लिए हैं। उप मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक जगन प्रसाद गर्ग को समग्र विकास की अवधारणा को साकार करने के लिए तथा स्वच्छता में आगरा नगर-निगम को प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने पर महापौर नवीन जैन को बधाई दी। इस अवसर पर विधायक हेमलता दिवाकर, रामप्रताप चौहान, महापौर नवीन जैन, पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया, जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Next Story