- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- आगरा
दिल्ली एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश में मौसम ने बदली करवट
आगरा। दिल्ली एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। दोपहर तक बादलों से लुक्का छुप्पी करने वाले सूर्य देव को शाम से पहले ही बादलों ने अपने आगोस में ले लिया। सूर्य के बादलों में छुपते ही पूरा शहर अधंकार में डूब गया। काले बादलों के साथ तेज हवाओं ने चलना शुरू कर दिया, इसके साथ ही बारिश भी शुरू हो गई।
पश्चिमी विक्षोभ से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। मौसम विभाग की मानें तो 23 जनवरी तक इसी तरह का मौसम रहेगा।
मौसम विभाग की मानें तो ईरान और अफगानिस्तान में उठे चक्रवात का असर पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में दिखाई देने लगा है। 23 जनवरी के बाद मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। हालांकि मौसम विभाग ने साफ किया है, एक बार फिर कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। अभी सर्दी जाएगी नहीं, बल्कि फिर आएगी। दिन में धूप निकलने से लोग राहत की सांस ले रहे हैं, लेकिन बारिश के बाद एक बार फिर सर्दी परेशान करेगी। हालांकि मौसम विभाग ने साफ किया है कि बारिश के बाद धूप निकलने का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन बारिश के बाद गलन भरी हवायें जमकर सताएंगीं।