परिंदों को बचाने के लिए पक्षी प्रेमियों का एकत्रीकरण

परिंदों को बचाने के लिए पक्षी प्रेमियों का एकत्रीकरण
X

आगरा। विश्व आद्र्रभूमि दिवस (इंटरनेशनल वेटलैंड दिवस) के मौके पर शनिवार को कीठम स्थित सूर सरोवर पक्षी विहार में बर्ड फेस्टिवल शुरू हो गया है। इसका आयोजन चंबल सेंक्चुरी प्रोजेक्ट के साथ एफमेक फेस्टिवल के आयोजन में सहयोग किया जा रहा है।

वर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन सांसद रामशंकर कठेरिया ने किया। उन्होंने कहा कि कीठम में देश-विदेश से बहुत सारे पक्षी आते हैं। उनके संरक्षण और लोगों को जागरुक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आगरा के तमाम स्कूलों के छात्र भी बर्ड फेस्टिवल में हिस्सा लेने कीठम पहुंचे। स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला समेत कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। वहीं छात्रों ने यहां सूर सरोवर पक्षी विहार में अठखेलियां करते पक्षियों की तस्वीरें अपने मोबाइल फोन में कैद की। इस दौरान पक्षी संरक्षण को लेकर प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें विदेशी पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई है। बता दें कि चंबल सेंक्चुरी प्रोजेक्ट द्वारा तीन दिन तक बर्ड फेस्टिवल होना है, लेकिन यह कीठम में एक दिन ही होगा, वहीं नदगवां और पिनाहट में भी दो दिन यह आयोजन होगा। इस मौके पर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन सुनील चौधरी, उद्यमी पूरन डाबर, समाजिक कार्यकर्ता सुभाष ढल, पर्यावरणविद् देवाशीष भट्टाचार्य आदि उपस्थित रहे।


Next Story