कैलाश दयालबाग और रावली मंडलों में हुई भाजपा की बैठक

कैलाश दयालबाग और रावली मंडलों में हुई भाजपा की बैठक
X

आगरा। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 में कोई कसर छोडऩा नहीं चाहती है। प्रदेश नेतृत्व ने बूथ को मजबूत करने की योजना बनाई है। चुनाव से पहले भाजपा फरवरी माह के बूथ को मजबूत करने में लग गई है। भाजपा अब तक बूथ जीता चुनाव जीता के नारे से चुनाव फतेह करती रही है इस बार भी बूथ को मजबूत करने के लिए 6 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित शाह अलीगढ़ जिले में बूथ अध्यक्षों को संबोधित करेंगे सम्मेलन में ब्रज क्षेत्र के सभी बूथों के अध्यक्ष और प्रभारी भाग लेंगे यह सम्मेलन पहले एटा जिले में आयोजित होना था लेकिन अब यह सम्मेलन अलीगढ़ जिले में स्थानांतरित किया गया है ।6 फरवरी को अलीगढ़ जिले के ताला नगरी क्षेत्र में यह आयोजन होगा इस आयोजन में अमित शाह अध्यक्ष और प्रभारियों को बूथ जीतने के गुर सिखाएंगे।

महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने शनिवार को कैलाश दयालबाग और रावली मंडलो में बैठक कर आयोजन में पहुंचने की योजना बनाई है उन्होंने बताया है कि 6 फरवरी को सुबह सभी बूथ अध्यक्ष और बूथ प्रभारी बसों द्वारा अलीगढ़ पहुंचेगे। इसके बाद 7 फरवरी से प्रत्येक बूथ पर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओ को रचना बनाकर महानगर के सभी बूथों पर 12 फरवरी से 22 फरवरी तक ष्मेरा घर -भाजपा घर ष्अभियान में कार्यकर्ता टोलियां बनाकर अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे बूथ क्षेत्र में रहने वाले लाभार्थियों और पार्टी के समर्थकों से जाकर संपर्क किया जाएगा। बैठक में लोकसभा संयोजक प्रमोद गुप्ता, विधयाक डॉ. जीएस धर्मेश, महानगर उपाध्यक्ष एवं अभियान के संयोजक बबलू लोधी, राजकुमार गुप्ता, अर्चना अग्रवाल, जितेंद्र भारद्वाज, संजीव चौबे, विनय पाटनी, अश्वनी शर्मा, अनिरुद्ध भदौरिया, हरवीर सिंह और महेश शर्मा आदि मौजूद रहे।


Next Story