बोर्ड के 30 फीसदी परीक्षा केंद्रों के पास सीसीटीवी नहीं

बोर्ड के 30 फीसदी परीक्षा केंद्रों के पास सीसीटीवी नहीं
X

आगरा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 7 फरवरी से होनी हैं लेकिन, शासन के निर्देश के बाद भी अभी भी 30 फीसदी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियों रिकॉर्डर नहीं लगे हैं। जिले में सभी 184 परीक्षा केंद्र मापदंड पूरे नहीं कर पा रहे हैं।

पिछले साल सरकार को सामूहिक नकल की तमाम शिकायतें मिलने के बाद हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियों रिकॉर्डर लगाने के निर्देश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने दिए थे, लेकिन विभागीय जांच रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि जिले में 184 परीक्षा केंद्रों में करीब 50 केंद्रों के पास महज एक-एक सीसीटीवी कैमरा है। वीडियो रिकॉर्डर एक भी नहीं है। अब शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को नोटिस भेजकर सीसीटीवी कैमरा और वीडियों रिकॉर्डर लगाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।

Next Story