- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- आगरा
कोहरे के कारण हाइटगेट से बस की टक्कर में एक की मौत
हादसे में 24 सवारियां भी हुईं घायल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती
आगरा। घने कोहरे के चलते सोमवार सुबह दिल्ली से भिंड जा रही डबल डेकर बस आगरा के बाह क्षेत्र में रेलवे के अंडर पास के नीचे बने खंभे से जा टकराई। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 24 सवारियां घायल हो गईं। पुलिस ने इन्हें बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। हादसे के बाद परिचालक मौके से फरार हो गया। इसलिए चालक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के प्रेम नगर से करीब 60 सवारियों को लेकर डबल डेकर बस भिंड के लिए रविवार शाम को निकली थी। फिरोजाबाद शिकोहाबाद होते हुए बस फरेरा बटेश्वर मार्ग से होते हुए जा रही थी। घने कोहरे में चालक सडक़ पर बनी सफेद पट्टी को देखकर बस चला रहा था। बिजकौली के पास बने रेलवे के अंडर पास के नीचे सडक़ पर बनी सफेद पट्टी खंभे के सहारे बनी थी। इसीलिए बस 60-70 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड में खंभे से टकरा गई ।टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। मगर, आस पास कोई गांव भी नहीं था और ना ही रास्ते में कोई राहगीर गुजर रहा था ।ऐसे में एक सवारी ने पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया। करीब 20 से 25 मिनट में पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। इसके बाद सवारियों को बाहर निकाला गया। तब तक चालक की मौत हो चुकी थी।बस में सवार 24 सवारियों को बाह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया। जबकि मामूली चोट वाले लोग बाहर से बाह बस स्टैंड से दूसरी बस में बैठ कर अपने गंतव्य को चले गए। घायलों में ब्रज रानी, सुनील, पूनम, भूरी सिंह, नीतू, अतिन, अंजुला, राखी, संजय, सुनीता, अर्पण और नितिन समेत अन्य शामिल हैं। सभी भिंड के आस-पास के गांव के रहने वाले हैं। वे दिल्ली में नौकरी या व्यवसाय करते हैं। कोई शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था तो कोई अन्य काम से अपने घर के लिए आया था।