- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- आगरा
अलर्ट के बीच हुई बारिश के साथ चलीं तेज हवाएं
आगरा। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर से सही साबित हुई। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी कि पांच फरवरी से सात फरवरी तक बृज क्षेत्र में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है। बुधवार को मौसम में बदलाव आया। सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई तो शाम को भी मौसम में यकायक बदलाव और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इस बारिश ने लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास कराया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में रात का तापमान और गिर सकता है। वहीं गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 48 घंटों में पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते सूखे ओले भी गिर सकते हैं। मथुरा, फिरोजाबाद, एटा सहित कई शहरों में बुधवार को गरज चमक के साथ छींटे गिरने से किसानों के माथे पर परेशानी के बल खिंच गए। शीत लहर के चलते कई स्थानों पर स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। मौसम विशेषज्ञ पवन सिसौदिया का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश और शीतलहर जारी रहेगी। लेकिन, सात दिनों में मौसम साफ हो जाएगा और दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी।पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश, ओले और तेज हवाओं का अलर्ट अगले 48 घंटे तक है, लेकिन रात का तापमान लगातार गिरने से लोगों को कड़ाके की सर्दी झेलनी पड़ रही है। दिन का तापमान जहां 17 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा है। वहीं रात का तापमान छह से सात डिग्री सेल्सियस तक रहने से सूबे में सबसे अधिक सर्द शहर ताजनगरी बनी है।