- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- आगरा
राशन न मिलने पर ग्रामीणों ने किया जयपुर हाइवे जाम
आगरा। राशन न मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़ा कदम उठाया। बड़ी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीण आगरा जयपुर हाइवे पर पहुंच गए। हाइवे जामकर ग्रामीणों ने हंगाम करना शुरू कर दिया। हाइवे जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। सूचना पर एसओ मलपुरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों को बमुश्किल समझा बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया।
ब्लॉक बिचपुरी के कस्बा मिढाकुर में कृपाल सिह राशन डीलर हैं। आरोप है कि राशन डीलर कार्ड धारकों को राशन देने में आनाकानी करता है। घंटो लाइन में लगने के बाद भी राशन नहीं मिलता है। शानिवार दोपहर एक बजे सैकड़ों ग्रामीण राशन लेने के लिए आगरा जयपुर हाइवे पर कस्बे की कैनरा बैंक के पास स्थित दुकान पर खड़े थे। काफी देर खड़े होने के बाद जब ग्रामीणों को राशन नही मिला, तो ग्रामीणो में राशन डीलर के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने दुकान पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया। डीलर के खिलाफ नारेबाजी की। गुस्साए ग्रामीणों ने आगरा जयपुर हाइवे को जाम लगा दिया। राशन लेने आई महिलाए सडक़ पर बैठ गईं। हाइवे पर एक किलोमीटर तक दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना पर एसओ मलपुरा विजय कुमार मय फोर्स के साथ पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्त से जाम खुलवाया। हाइवे पर एक घंटे तक जाम लगा रहा, जिसमें राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राशन डीलर कृपाल सिंह ने बताया है कि फरवरी माह से कार्ड धारकों को बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा राशन वितरित किया जा रहा है। सर्वर डाउन होने के कारण मशीन ठीक से काम नहीं कर पा रही है, जिससे राशन बांटने में दिक्कत आ रही है।