बिना कार्ड भी एटीएम से निकाल सकेंगे रकम

बिना कार्ड भी एटीएम से निकाल सकेंगे रकम
X

फर्जीवाड़े को रोकने के लिए बैंक निकाल रहे नए फीचर

आगरा। अगर आप एटीएम कार्ड लिए बिना घर से निकले हों और पैसे ही जरूरत पड़ जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। आप अपने मोबाइल की मदद से भी एटीएम से रकम निकाल सकेंगे। ऐसा सम्भव होगा योनो एप से। यह एप आपको बिना एटीएम कार्ड तत्काल 20 हजार रू. तक की मदद एटीएम से दिला सकेगा। फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक ने यह सुविधा शुरू की है। जल्द ही यह आम लोगों को उपलब्ध होगी।

एटीएम कार्ड से लगातार हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए बैंक नए-नए फीचर तैयार कर रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक योनो एप के जरिए एटीएम से रकम निकालने की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। शहर के स्टेट बैंक के सभी एटीएम को एप से जोड़ा जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्टेट बैंंक के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध भी करा दी गई है। शहर के तमाम एटीएम भी योनो एप से जोड़ दिया गया है। यह सफल साबित हुआ तो आम लोगों के लिए यह सुविधा जल्द उपलब्ध हो जाएगी।


Next Story