बूंदाबांदी ने बदला मौसम का मिजाज

बूंदाबांदी ने बदला मौसम का मिजाज
X

एक सप्ताह तक इसी तरह बदलता रहेगा मौसम25 फ रवरी तक गरज के साथ बारिश की संभावना

आगरा। फाल्गुन माह की शुरूआत में ही मौसम ने भिगोना शुरू कर दिया है। रंगों के त्योहार से पहले मौसम के कई रंग दिख रहे हैं। बुधवार को सुबह मौसम का मिजाज फिर बदला। सुबह बादलों ने सूर्य देव को छुपाए रखा। सुबह करीब नौ बजे हल्की बूंदाबांदी ने सर्दी बढ़ा दी। हालाकि कुछ देर बाद ही बूंदाबांदी रुक गई, लेकिन धूप के दर्शन नहीं हुए।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी सप्ताहभर में मौसम में बदलाव ऐसे ही होता रहेगा। 20 और 21 फरवरी को बादल और धूप की लुकाछुपी रहेगी। 25 फरवरी को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। बाकी दिनों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम के इस बदलाव से अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम बदलाव के अंदाज में नजर आ रहा है। भले ही आसमान में अधिकांश समय बादलों का डेरा रहता हो, लेकिन निकलने वाली धूप तापमान को बढ़ा देती है। जबकि सुबह के समय अच्छी-खासी सर्दी होती है। मौसम का यह बदलाव सर्दी-खांसी, बुखार, वायरल संक्रमण का खतरा बढ़ा रहा है। चिकित्सकों के पास मरीजों की संख्या भी एक-दो दिनों से बढ़ी है। मौसम में जिस तरह का उतार-चढ़ाव मार्च में देखने को मिलता था, वो नजारा फरवरी में ही नजर आने लगा है। सुबह-शाम तो ठंडक हो रही है, लेकिन दोपहर का मौसम हल्की गर्मी का अहसास करा रहा है। कभी धूप और कभी बारिश से बार-बार तापमान परिवर्तन हो रहा है। इस परिवर्तन के कारण लोग खांसी, जुकाम, सर्दी, बुखार आदि बीमारियों से पीड़ित होने लगे हैं।

Next Story